India News (इंडिया न्यूज)Delhi election 2025 : दिल्ली चुनाव से पहले महिलाओं को पैसे बांटने के आरोपी प्रवेश वर्मा की मुश्किलें अभी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब आप सांसद संजय सिंह ने ईडी दफ्तर पहुंचकर प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर कैश बांटने का आरोप लगाया था।

शहडोल में माफिया की दबंगई, सोन नदी में अवैध रेत उत्खनन पर खनिज विभाग की कार्रवाई, 52 हाईवा रेत जब्त

‘ईडी अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन नहीं दिया’

शिकायत दर्ज कराने के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘ईडी कार्यालयों ने शिकायत पत्र स्वीकार कर लिया है। लेकिन किसी भी अधिकारी ने हमें कार्रवाई का आश्वासन नहीं दिया… मैं नहीं कह सकता कि ईडी क्या करेगी… उन्होंने शिकायत की आधिकारिक रसीद दी है।”

दिल्ली चुनाव में ‘कैश’ वाली राजनीति

आपको बता दें कि बुधवार से ही आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर बीजेपी को घेर रही है और चुनाव में नकदी के प्रवेश को लेकर खूब राजनीति हो रही है।

महिलाओं को 1100 रुपए बांटने का आरोप

गौरतलब है कि दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर कैश बांटने का आरोप लगाया था। आतिशी ने कहा था कि बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा में लोगों के वोटर कार्ड देखकर उन्हें पैसे बांट रही है। बीजेपी के प्रवेश वर्मा को पैसे बांटते रंगे हाथ पकड़ा गया है। सीएम आतिशी ने एक फोटो जारी कर दावा किया कि नई दिल्ली स्थित बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास 20 विंडसर प्लेस पर महिलाओं को 1100 रुपए बांटे जा रहे हैं।

‘लिफाफे में दिए जा रहे हैं पैसे’

उन्होंने ईडी-सीबीआई और दिल्ली पुलिस से प्रवेश वर्मा के घर पर छापेमारी करने की अपील भी की थी। आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ते हैं। सीएम आतिशी का कहना है कि, ‘प्रवेश वर्मा को सांसद के तौर पर जो सरकारी बंगला मिला था, वहां अलग-अलग झुग्गियों से महिला वोटरों को बुलाया गया था। उनकी वोटर आईडी चेक करने के बाद एक फॉर्म भरा गया और हर महिला को एक लिफाफे में 1100 रुपए दिए गए।

गिरफ्तारी से बचने के लिए सौरभ शर्मा ने लगाई भोपाल कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका, इस दिन होगी सुनवाई