India News(इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद सियासत तेज है। हर कोई एक ही सवाल पूछ रहा है कि अब दिल्ली में सरकार कैसे चलेगी? इस बीच अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता फुल एक्शन में आ गई हैं। रामलीला मैदान से वस्तुतः राजनीति में प्रवेश करने वाली सुनीता पहली बार दिल्ली विधायकों की बैठक में शामिल हुईं। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के विधायक उनसे मिलने सरकारी आवास पहुंचे।
आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, गोपाल राय समेत कई विधायक सुनीता केजरीवाल के पास पहुंचे। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 62 विधायक हैं। अन्य 8 विधायक बीजेपी के हैं। बैठक में शामिल होने आए आप के एक विधायक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘यह बैठक मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए बुलाई गई है, क्योंकि बीजेपी आप और आप नेताओं को गिरफ्तार करना चाहती है और विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है।’
यह बैठक ऐसे समय बुलाई गई है जब कुछ घंटे पहले ही दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने दावा किया था कि बीजेपी उनके अलावा सौरभ भारद्वाज, सांसद राघव चड्ढा और विधायक दुर्गेश पाठक को भी गिरफ्तार करा सकती है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें बेबुनियाद बताया। सचदेवा ने कहा, ‘शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल समेत पूरी आम आदमी पार्टी और उसके नेता शामिल हैं। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
सुनीता केजरीवाल और विधायकों की मुलाकात को लेकर सचदेवा ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी में सत्ता संघर्ष चल रहा है। कोई किसी पर भरोसा नहीं करता। कल केजरीवाल ने कोर्ट में आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम उजागर किया। परोक्ष रूप से और धीरे-धीरे सुनीता केजरीवाल पार्टी पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रही हैं क्योंकि वह जानती हैं कि अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया है और उनके जेल से बाहर आने की संभावना शून्य है।
यह भी पढ़ेंः- AAP के संस्थापक सदस्य दिनेश वाघेला का निधन, 73 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…