India News (इंडिया न्यूज),Delhi Mayor Election 2024 : मेयर के लिए आप से महेश खींची तो BJP  से किशन लाल उम्मीदवार हैं। डिप्टी मेयर के लिए आप ने रविंदर भारद्वाज तो BJP ने नीता बिष्ट को उतारा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  दिल्ली मेयर के इस चुनाव में AAP के उम्मीदवार महेश खींची को 135 वोट मिले। हालांकि उनके 2  वोट अमान्य घोषित कर दिए गए। इसके बाद उन्हें 133 मान्य वोट हासिल हुए। वहीं BJP के किशन लाल को इस चुनाव में कुल 130 वोट मिले हैं।

संविधान की जीत हुई है

आपको बता दें कि दिल्ली की CM आतिशी मार्लेना ने कहा कि विरोधी भाजपा ने षड्यंत्र रचकर मेयर चुनाव में देरी करवाई। लेकिन एक बार फिर बाबा साहेब के संविधान की जीत हुई है। @AamAadmiParty की बदौलत दिल्ली को दलित मेयर मिला। मेयर बनने पर @AAPMaheshkhichi जी को बधाई! मुझे उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में MCD में @ArvindKejriwal जी के काम की राजनीति आगे बढ़ेगी।

 

Mounjaro या Ozempic कौन सी दवा सबसे ज्यादा वजन कम करने में करती है मदद? जानें किन लोगों को इससे पहना चाहिए चौकन्ना