India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Accident: राजधानी दिल्ली में मानसून का टाइम चल रहा है ऐसे में आए दिन कोई न कोई हादसा देखने को मिल रहा है। बता दे कि आज भी दिल्ली में एक युवक के घर में पानी घुस गया था जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई।  गुरुवार को प्रेम नगर थाना क्षेत्र में करंट लगने से व्यक्ति की मौत की जानकारी दी गई है। थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक 22 अगस्त को प्रेम नगर के किराड़ी में घर में बारिश का पानी घुसने से 40 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई थी। प्रेम नगर थाना पुलिस ने धारा 106 के तहत FIR दर्ज की है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

जलभराव से मौत

दिल्ली में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। कई जगहों पर जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 22 अगस्त को प्रेम नगर के किराड़ी में 40 वर्षीय व्यक्ति की घर में बारिश का पानी घुसने से करंट लगने से मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस मामले में धारा 106 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आगे की जांच जारी है।


Also Read: Arvind Kejriwal: केजरीवाल को नहीं मिलेगी राहत! SC में 5 सितंबर तक टली सुनवाई

पहले भी घट चुकी है ऐसी घटना

इससे पहले उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके के जेजे बस्ती में करंट लगने से सात साल के मासूम की मौत की खबर आई थी। यह घटना चार्जिंग पर लगे ई-रिक्शा के संपर्क में आने से हुई थी। चार्जिंग पर लगे ई-रिक्शा को छूने से सात साल का मासूम करंट की चपेट में आ गया। ई-रिक्शा में खुले तार होने की वजह से करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे यह घटना हुई। बच्चे को करंट लगते ही लोग उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इससे पहले शालीमार बाग इलाके के अशोक विहार स्थित डीएसआईडीसी के नाले में गिरकर आठ साल के बच्चे की डूबकर मौत की खबर आई थी।