India News (इंडिया न्यूज), Smart Locker Facility: नमो भारत के साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर यात्रियों के लिए *स्मार्ट लॉकर* की सुविधा शुरू की गई है। जानकारी के मुताबिक, यह सुविधा यात्रियों को अपना सामान सुरक्षित रखने के साथ-साथ ई-कॉमर्स पार्सल मंगवाने की सहूलियत भी प्रदान करेगी। जल्द ही यह सुविधा नमो भारत कनेक्ट ऐप पर भी उपलब्ध होगी।

बाप रे! इतनी रकम खर्च कर भारत पहुंचा था सैफ अली खान का हमलवार, रौब देख पुलिस भी रह गई हैरान

कैसे करें लॉकर बुकिंग?

बता दें, यात्री नमो भारत कनेक्ट ऐप पर “रेंट ए लॉकर” ऑप्शन का चयन कर लॉकर बुक कर सकते हैं। इसमें स्टेशन का नाम और तारीख का चयन करना होगा। बुकिंग के बाद यात्री को एक *एक्सेस कोड* प्राप्त होगा, जिसे लॉकर खोलने और बंद करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, इस सुविधा के तहत यात्री ई-कॉमर्स पार्सल को सीधे स्टेशन के लॉकर में मंगवा सकते हैं। डिलीवरी पर्सन को एक्सेस कोड और फोन नंबर देना होगा। स्टेशन पहुंचने पर पार्सल सिक्योरिटी चेक के बाद ग्राहक को सूचित किया जाएगा। इसके बाद डिलीवरी पर्सन लॉकर में पार्सल रख देगा।

स्मार्ट लॉकर के चार्जेज

स्मार्ट लॉकर का उपयोग करने के लिए यात्रियों को प्रति घंटे के हिसाब से शुल्क देना होगा:
– स्मॉल लॉकर: ₹20/घंटा
– मीडियम लॉकर: ₹30/घंटा
– लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर: ₹40/घंटा

सभी स्टेशनों पर जल्द उपलब्ध

नमो भारत कॉरिडोर के 55 किमी परिचालित सेक्शन में 11 स्टेशनों पर जल्द ही स्मार्ट लॉकर की सुविधा उपलब्ध होगी। आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशनों पर भी यह सुविधा शुरू की जाएगी। ऐसे में, यह सुविधा यात्रियों को सामान सुरक्षित रखने और ई-कॉमर्स पार्सल प्राप्त करने में सहूलियत देती है। डिजिटल स्क्रीन पर डिटेल डालकर अकाउंट बनाना होगा। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को बढ़ाने के लिए किया गया है।

Mokama Gangwar: पटना SSP की बड़ी कार्रवाई, मोकामा फायरिंग मामले में अब तक सोनू समेत अनंत सिंह का करीबी हुआ गिरफ्तार