India News (इंडिया न्यूज), Adarsh Nagar Crime: दिल्ली के आजादपुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पेंशन को लेकर हुए विवाद में पोते ने अपने 93 वर्षीय दादा हवलदार भोजराज की पीट-पीटकर हत्या कर दी। भोजराज भारतीय सेना में 1962 के चीन युद्ध और 1965 के पाकिस्तान युद्ध में शामिल रहे थे। 1985 में सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद वह अपने गांव में रह रहे थे।

पेंशन न देने पर भड़का पोता

घटना बुधवार को तब घटी, जब भोजराज ने अपने पोते प्रदीप को पेंशन देने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि भोजराज अपनी पेंशन का आधा हिस्सा छोटे बेटे जयवीर और आधा हिस्सा प्रदीप की पहली पत्नी को देते थे, लेकिन प्रदीप चाहता था कि उसका हिस्सा उसे मिले। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और गुस्से में आकर प्रदीप ने दादा की लाठी से बेरहमी से पिटाई कर दी।

हत्या के बाद आरोपी फरार

पिटाई के बाद घायल अवस्था में भोजराज को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से आरोपी पोता प्रदीप फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

CBI Arrested Police Officers: दिल्ली पुलिस में रिश्वतखोरी का नया रिकॉर्ड, CBI ने 15 पुलिसकर्मियों को किया गिरफ्तार