India News Delhi(इंडिया न्यूज),Agriculture News: दिल्ली में सोमवार को तीसरा किसान दरबार का आयोजन किया गया। इस किसान दरबार में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और अलग अलग प्रदेशों से किसान महापंचायत के किसान नेता शामिल हुए। ये किसान दरबार ढ़ाई घंटे तक चला। इसमें कृषि मंत्री के सामने किसानों ने MSP के कानूनी प्रावधान, फ़सल बीमा योजना के प्रोसेस को आसान करने, सिंचाई के लिए यूज होने वाले ट्यूब चलाने के लिए लगाए जा रहे बिजली मीटर, पावर ग्रिड समेत कई समस्याओं को उठाया।

दुनिया भर के अमीर लोगों के कमरे में जरूर होती है ये खास चीज? कर लिया तो चमक उठेगी आपकी किस्मत

किसान नेताओं ने रखी ये मांग

किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कृषि मंत्री के सामने किसानों की योजनाओं को केन्द्र सरकार के बनाने की बजाय राज्य सरकारों को बनाने दिया जाय ताकि वास्तविक समस्याओं का समाधान हो सके। साथ ही, इन्होंने ने कहा कि आज शिवराज सिंह चौहान के साथ अच्छे माहौल में सकारात्मक बातचीत हुई।

वहीं, किसान नेता हरपाल सिंह राणा ने मंत्री को आढ़तियों की धांधली पर लगाम लगाने की मांग की। दरअसल इन्होंने ने कहा कि राजस्थान में सराकर ने खुद एक दर्जन से ज्यादा किसानों के शेड को आढ़तियों से मुक्त कराया है, वैसे ही हर राज्य की मंडियों में किसानों के शेड पर आढ़तियों का कब्जा है।

कृषि मंत्री शिवराज ने कहा?

इस किसान दरबार में किसान नेताओं की बात सुनने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इनसे बातचीत के दौरान केन्द्र और राज्य सरकार के मुद्दे सामने आए और इसे हल करने के लिए विचार करेंगे। साथ ही, उन्होने किसानों और कृषि क्षेत्र की हालत को ठीक करने का दावा किया।

महज 15 मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी को पाकिस्तान ने बनाया कप्तान, 19 अक्टूबर को भारत से होगा सामना