India News (इंडिया न्यूज़),AIIMS Delhi News: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) अब मेडिकल क्षेत्र में एक नई क्रांति ला रहा है। एम्स दिल्ली के हृदय रोग विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर एस. रामकृष्णन ने एक शोध पत्र में एआई की क्षमता का विश्लेषण किया है, जिसमें हार्ट अटैक से पहले अलर्ट देने की अद्भुत क्षमता दिखाई गई है। प्रोफेसर रामकृष्णन के अनुसार, कोरिया के एक अस्पताल में विकसित एआई मॉडल ने चौंकाने वाले नतीजे दिए हैं। इस मॉडल ने 74 फीसदी मामलों में हार्ट अटैक से आधे घंटे पहले ही इसकी चेतावनी दी है।
दिल की बीमारियों के इलाज में एआई
कोरिया के अस्पताल में विकसित इस एआई मॉडल की विशेषता यह है कि यह चार सामान्य जांच—सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, शरीर का तापमान और सांस दर—के आधार पर हार्ट अटैक के खतरे का पूर्वानुमान लगाने में सक्षम है। अध्ययन से यह भी पता चला कि अन्य मामलों में यह एआई मॉडल 14 घंटे पहले ही हार्ट अटैक के खतरे की सूचना दे सकता है।
भारत में एआई के इस्तेमाल की संभावनाएं
प्रोफेसर रामकृष्णन का मानना है कि इस तकनीक का भारत में भी व्यापक इस्तेमाल हो सकता है, खासकर बच्चों की दिल की सर्जरी के बाद। बच्चों में तीन से छह फीसदी मामलों में कार्डियक अरेस्ट होता है, जिससे कई बार उनकी जान चली जाती है। यदि इस एआई मॉडल का सही उपयोग किया जाए, तो बच्चों की जान बचाई जा सकती है।
दिल का दौरा और कार्डियक अरेस्ट
दिल का दौरा तब होता है जब हृदय में खून का प्रवाह बाधित हो जाता है, जबकि कार्डियक अरेस्ट वह स्थिति है जब दिल अचानक धड़कना बंद कर देता है। दोनों स्थितियों में सही समय पर इलाज न मिलने पर मरीज की जान भी जा सकती है। एआई की मदद से ऐसे मामलों में पूर्व चेतावनी देकर इलाज का सही समय सुनिश्चित किया जा सकता है।
Monkeypox Alert News: भारत में मिला पहला केस लेकेिन घबराने की ज़रूरत नहीं, जाने क्यों