India News (इंडिया न्यूज),Air India Flight News: एयर इंडिया की फ्लाइट में कारतूस मिलने की घटना ने सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 27 अक्टूबर को दुबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 916 में सीट की जेब में एक गोला-बारूद का कारतूस मिलने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। जैसे ही फ्लाइट ने दिल्ली में लैंड किया, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Seelampur Crime News: दिवाली के पटाखे फोड़ने से किया मना, इनकार करने पर नाबालिग को मारा चाकू

500 से अधिक फ्लाइट्स को आई फेक कॉल्स

यह मामला सुरक्षा में बड़ी चूक की ओर इशारा करता है खासकर तब जब हवाई अड्डों पर कड़ी जांच प्रक्रिया अपनाई जाती है। दुबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बावजूद, फ्लाइट के अंदर कारतूस का पहुंचना सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर करता है। इस घटना ने लोगों को चौंका दिया है कि आखिर कैसे ऐसी सामग्री विमान के अंदर पहुंच सकती है। गौरतलब है कि भारतीय सिविल एविएशन सेक्टर हाल के दिनों में बम धमकी की फर्जी कॉल्स से भी परेशान रहा है। अब तक 500 से अधिक फ्लाइट्स को फेक कॉल्स मिल चुकी हैं, जिससे लगभग 900 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हो चुका है। इन फर्जी कॉल्स के कारण एयरलाइन कंपनियों और प्रशासन को लगातार सतर्क रहना पड़ रहा है।

नई दिल्ली (मनोहर केसरी)

Delhi Chhath Puja: यमुना घाट पर छठ पूजा की तैयारियां शुरू, श्रद्धालु एलजी से प्रतिबंध हटाने की कर रहे मांग