इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Air Pollution राजधानी दिल्ली के सात स्थानों की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। इन इलाकों में आनंद विहार, दिलशाद गार्डन और शादीपुर जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके भी शामिल हैं। यहां का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 अंक से ऊपर पहुंच गया है। यह बेहद खराब श्रेणी में आता है। एनजीओ सफर का अनुमान है कि आज समग्र तौर पर दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच सकती है।
मौसम के किसी सक्रिय सिस्टम के अभाव में यह स्थिति ज्यादा दिन के लिए भी बनी रह सकती है। इससे पहले रिकॉर्ड बारिश के चलते दिल्ली के लोगों ने इस साल अपेक्षाकृत ज्यादा साफ-सुथरी हवा में सांस ली है। लेकिन मानसून की वापसी के साथ ही पंजाब और हरियाणा के खेतों में पराली जलाए जाने की शुरुआत हुई, जो अब जोर पकड़ती जा रही है। इससे दिल्ली की हवा में पराली के धुएं की हिस्सेदारी भी बढ़ती जा रही है।
सफर के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली की हवा में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 19 फीसदी तक पहुंच गई। एक दिन पहले यानी बुधवार के दिन यह 16 फीसदी के स्तर पर थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक इस दौरान राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 268 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है।
दिल्ली की हवा में वर्तमान में प्रदूषण का स्तर मानकों से ढाई गुना ज्यादा है। सीपीसीबी के मुताबिक गुरुवार शाम चार बजे हवा में प्रदूषक कण पीएम-10 की मात्रा 255 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर और पीएम-2.5 की मात्रा 177 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रही। मानकों के मुताबिक हवा में पीएम-10 का स्तर 100 से नीचे और पीएम-2.5 का स्तर 60 से नीचे होना चाहिए।
सफर के मुताबिक उत्तर पश्चिमी दिशा से आने वाली हवा अपने साथ पंजाब और हरियाणा के खेतों में जल रही पराली का धुआं भी ला रही है। इसके चलते दिल्ली की हवा में पराली के धुएं की हिस्सेदारी बढ़ती जा रही है। एक दिन पहले पराली जलाने की 502 घटनाएं दर्ज की गई हैं। आने वाले दिनों इसके और बढ़ने की आशंका है।
प्रदूषण मीटर
वायु गुणवत्ता सूचकांक
26 अक्तूबर 139
27 अक्तूबर 232
28 अक्तूबर 268
बेहद खराब श्रेणी में यहां की हवा
शादीपुर 344
दिलशाद गार्डन 346
एनएसआईटी द्वारका 312
नेहरू नगर 306
बवाना 301
मुंडका 302
आनंद विहार 327
Also Read : Air Pollution : आईआईटी, सफदरजंग अस्पताल पर 65 लाख का जुमार्ना
Connect With Us : Twitter Facebook
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल ही में…
India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध सबसे बड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार कुछ ना कुछ हिन्दू धर्म से…
Rojgar Mela 2024: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71000 से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: इंदौर में सोमवार सुबह बाबा रणजीत की भव्य प्रभातफेरी निकाली गई,…