होम / Yamuna Water level: दिल्ली में सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद, कर्माचारियों को WFH, राहत शिविरों को शिफ्ट किया जाएगा

Yamuna Water level: दिल्ली में सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद, कर्माचारियों को WFH, राहत शिविरों को शिफ्ट किया जाएगा

Roshan Kumar • LAST UPDATED : July 13, 2023, 2:33 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Yamuna Water level, दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इस समय यमुना नदी उफान पर है। नदी का जलस्तर इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा है। आज सुबह यमुना का जलस्तर 208.46 रिकॉर्ड किया गया जो खतरे के निशान से तीन मीटर ज्यादा है। दिल्ली में यमुना किनारे के कई इलाकों में पानी घुस गया। उप-राज्यपाल ने दिल्ली डिजास्टर मैनजमेंट अथॉरिटी की बैठक हुई। बैठक में सीएम केजरीवाल भी शामिल हुए। इसमें फैसला किया गया कि दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी रविवार तक बंद कर दिए गए हैं।

  • रविवार तक बंद
  • रहात शिविरों को शिफ्ट किया जाएगा
  • कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम

बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने बतया कि स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को रविवार तक बंद करने का फैसला लिया गया है। साथ ही वित्तीय सेवा देने वालों सरकारी दफ्तरों को छोड़कर सभी को घर से काम करने को कहा गया है। सीएम ने निजी दफ्तरों को भी वर्क फ्रॉम होम पर चलाने की सलाह दी। केजरीवाल ने यह भी कहा कि जो रहात कैंप सरकरा की तरफ से लगाए गए है उन्होंने टॉयलेट की कमी है इसलिए राहत-शिविरों को स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा।

140 ट्रेनों को किया गया रद्द

यमुना के पानी का असर ट्रेनों पर भी हुआ है। दिल्ली आने वाले 342 में से 140 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो ने यमुना बैंक स्टेशन को बंद कर दिया है। दिल्ली को पानी सप्लाई करने वाले तीनों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो गए है जिस कारण कई इलाकों में पानी की दिक्कत हो सकती है। वही यमुना नदी में असामान्य रूप से बढ़ते जल स्तर को देखते हुए एहतियात के तौर पर सिंघू बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर से भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

यह भी पढ़े-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.