इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Amarinder Singh will leave Congress: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पिछले तीन दिनों से दिल्ली में सक्रिय थे। उनके इस दौरे से पंजाब की सियासत में हलचल बढ़ गई है। कैप्टन अमरिंदर ने गुरूवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। उधर कैप्टन की दिल्ली में सक्रियता से पंजाब में उनके अगले कदम को लेकर कयासबाजी तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस छोड़ (Amarinder Singh will leave Congress) देंगे। बाद में कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं।
एक बयान में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि उन्होंने (कांग्रेस) ने मेरा अपमान किया है। मैं कांग्रेस छोड़ (Amarinder Singh will leave Congress) दूंगा। उन्होंने कहा कि अब अपमान सहन नहीं होता है। इस बयान के साथ ही उन्होंने अभी भाजपा सहित किसी भी अन्य पार्टी में शामिल होने से इन्कार कर दिया है। उन्होंने साफ किया कि वह भाजपा में नहीं जा रहे हैं। इस तरह कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों पर एक तरह से मुहर लगती दिख रही है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरूवार को दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे। दोनों के बीच बातचीत के बाद कयासबाजी का बाजार गर्म हो चुका है। बताया जाता है कि कैप्टन अमरिंदर ने डोभाल को सीमा पार से पाकिस्तान की ओर से पंजाब की सुरक्षा के लिए पैदा हो रही चुनौतियों व खतरे के बारे में अवगत कराया। उन्होंने डोभाल से इस बारे में कारगर कदम उठाने का भी अनुरोध किया।
आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद पंजाब की राजनीति में तूफान सा आ गया था। कैप्टन अमरिंदर ने अमित शाह से 45 मिनट की मुलाकात के बाद ट्वीट कर जानकारी दी की कि उनकी केंद्रीय गृहमंत्री से किसान आंदोलन को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने अमित शाह से तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को तुरंत निरस्त करके संकट को हल करने का आग्रह किया था।
Also Read : Punjab Assembly Election 2022 : सरकार ने लिया यह अहम फैसला
India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध सबसे बड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार कुछ ना कुछ हिन्दू धर्म से…
Rojgar Mela 2024: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71000 से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: इंदौर में सोमवार सुबह बाबा रणजीत की भव्य प्रभातफेरी निकाली गई,…
India News (इंडिया न्यूज), Forest Department: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में अवैध खनन…