India News (इंडिया न्यूज),Delhi: आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर के बीच सिग्नल फ्री परियोजना का आज यानी बुधवार को CM आतिशी उद्घाटन करेंगी। आपको बता दें कि पिछले कई महीने से इस फ्लाईओवर पर ट्रैफिक दौड़ाया जा रहा था। इससे क्षेत्र में जाम सामप्त होगा। हालांकि अभी इस परियोजना में पेड़ बाधा बने हैं। लेकिन फ्लाईओवर पर ट्रैफिक चलाया जा सकता है।
जाम में नहीं फंसना पड़ेगा
आपको बता दें कि इस फ्लाईओवर के शुरू होने से पूर्वी दिल्ली, ट्रांस हिंडन और नोएडा के बीच सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। लगभग 1.44 किमी लंबे कॉरिडोर के 3 सिग्नल और जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। वहीं, आनंद विहार मेगा ट्रांसपोर्ट हब तक पहुंचना भी आसान होगा।
एलिवेटेड कॉरिडोर से गुजरेगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PWD का अनुमान है कि कॉरिडोर पर रोजाना डेढ़ लाख के करीब वाहन सफर करेंगे। इससे उनका 11.07 मिनट बचेंगे। साथ ही 1.50 लाख टन के करीब कार्बन डाई आक्साइड का उत्सर्जन भी कम होगा। अनुमान के अनुसार सालाना 16.57 लाख लीटर ईंधन की खपत भी कम होगी। PWD अधिकारियों ने कहा कि आनंद विहार-अप्सरा बॉर्डर के बीच सीधा जाने वाला ट्रैफिक एलिवेटेड कॉरिडोर से गुजरेगा। जबकि रोड के दोनों ओर की घनी बसावट के मुसाफिर इसके नीचे से जा सकेंगे।
महाकुम्भ 2025 के दौरान बस स्टेशन में बजेंगे धार्मिक गीत, स्टाफ को दी जाएगी मृदु व्यवहार की ट्रेनिंग