India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव और नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक लोकेश बंसल ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया। उनके साथ यूथ कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष किशन पाल और जिला यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश कुमार ने भी आप की सदस्यता ली।

कैबिनेट की बैठक के बाद CM Yogi का ऐलान, प्रयागराज और वाराणसी समेत सात जिलों को दी बड़ी सौगात

केजरीवाल के काम से प्रभावित हुए बंसल

बता दें, लोकेश बंसल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश, समाज, गरीबों और वंचितों के लिए काम करने वाले अकेले नेता हैं। उन्होंने बताया कि 22 साल कांग्रेस में बिताने के बाद यह फैसला लिया क्योंकि कांग्रेस अब बीजेपी के साथ मिलकर सिर्फ नंबर की लड़ाई लड़ रही है। ऐसे में, उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल हमेशा लोगों के बीच रहते हैं, उनकी समस्याओं को सुनते हैं। यही वजह है कि मैंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया।” इसके साथ-साथ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोकेश बंसल जैसे अनुभवी नेता का आप में आना बड़ी बात है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में कांग्रेस अब बीजेपी के साथ मिलकर आप को हराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, “लोकेश बंसल के आप में आने से नई दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस पूरी तरह खत्म हो गई है।”

स्कॉलरशिप योजना से लौटे युवा भी शामिल

जानकारी के मुताबिक, आप मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की स्कॉलरशिप योजना की तारीफ की। इसी योजना की मदद से लंदन से लॉ की पढ़ाई पूरी कर लौटे सुशांत सिंह ने भी आप की सदस्यता ग्रहण की। अरविंद केजरीवाल ने सभी नए सदस्यों को पार्टी की टोपी और पटका पहनाकर स्वागत किया और विश्वास जताया कि आम आदमी पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।

UP में टीचर्स की बल्ले-बल्ले, 10 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद