India News (इंडिया न्यूज), Anti Narcotics Squad: दिल्ली पुलिस की पश्चिम जिला एंटी-नार्कोटिक्स सेल ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान पवन यादव और विकास यादव के रूप में हुई है, जो बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले हैं। बता दें, पुलिस ने उनके पास से 21 किलोग्राम गांजा भी जांच के दौरान बरामद किया है।
वेस्ट दिल्ली के डीसीपी वीचित्र वीर ने बताया कि एंटी नार्कोटिक्स सेल ने ड्रग तस्करों पर निगरानी के लिए तकनीकी और मानवीय प्रयास तेज कर दिए थे। इस मामले में गुप्त सूत्रों ने पुलिस की मदद की। बताया गया है कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिहार से दो तस्कर हाई क्वालिटी का गांजा लेकर दिल्ली आ रहे हैं और सूचना के आधार पर पुलिस एक्टिव हो गई कार्रवाई शुरू की। साथ ही, सूचना के आधार पर एसीपी ऑपरेशन अरविंद यादव और एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर अनुज यादव के नेतृत्व में एक खास टीम का गठन हुआ।
पुलिस ने जनकपुरी के डिस्ट्रिक्ट पार्क के पास ट्रैप लगाकर दोनों तस्करों को धर दबोचा। जानकारी के अनुसार, तस्कर रिक्शा से वहां पहुंचे थे और उनके पास दो बैग थे, जिनमें क्रमशः 6.228 और 14.792 किलोग्राम गांजा मिला। ऐसे में, मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान पुलिस की खास टीम ने जब्त किए गए गांजे को सीज कर जनकपुरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि तस्करी के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान जारी रहेगा।
Kharge vs Dhankar: राज्यसभा में दो दिग्गजों में जबरदस्त बवाल, किसान…मजदूर और खून पर घमासान
India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: देहरादून के विकासनगर इलाके से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: RJD ने इस बार कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पूर्णिया के गुलमोहर हॉस्पिटल में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में एक चौंकाने वाला मोड़ आया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्हें…