इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
एंटीलिया विस्फोटक मामले में एनआईए ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में बाद एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। जिस दिन उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी कार मिली थी, उस दिन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को गुजरात के लिए निकलना था लेकिन सुरक्षा प्रमुख ने विस्फोटकों वाली गाड़ी और धमकी भरा पत्र मिलने के बाद तुरंत इस मामले को मुकेश अंबानी के संज्ञान में लाया।
उसके बाद नीता अंबानी की गुजकी गुजरात यात्रा रद्द कर दी गई थी। इस बात की जानकारी आवास के सुरक्षा प्रमुख द्वारा एनआईए को दिए बयान के बाद सामने आई है। अंबानी के घर के सुरक्षा प्रमुख ने अपने बयान में कहा कि विस्फोटकों वाली गाड़ी और धमकी भरा पत्र मिलने के बाद उन्होंने तुरंत इसे मुकेश अंबानी के संज्ञान में लाया। उन्होंने एनआईए को यह भी बताया कि उस दिन गुजरात के जामनगर में नीता अंबानी की एक निर्धारित यात्रा को पुनर्निर्धारित किया गया था और फिर उनकी और जोनल डीसीपी की सलाह पर इसे रद्द कर दी गई थी। सुरक्षा प्रमुख ने बताया कि इससे पहले उन्हें कई तरह की धमकियां मिल रही थीं लेकिन सभी अक्तूबर 2020 में शुरू हुए किसानों के विरोध से संबंधित थी।