India News (इंडिया न्यूज़) Apple Store in Delhi, दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज iPhone की निर्माता कंपनी यानी एप्पल (Apple) ने अपने पहले एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया है। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने दिल्ली के साकेत सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में एप्पल का स्टोर खोला है। इसे भारत में एप्पल का दूसरा स्टोर बताया जा रहा है।

उद्घाटन से पहले लंबी लाइन में दिखे लोग

बता दें कंपनी भारत में अपने दूसरे स्टोर की ओपनिंग को लेकर काफी एक्साइटेड थी। उद्घाटन से पहले ही मॉल में लोगों की लंबी लाइन देखी गई। स्टोर ओपनिंग का कार्यक्रम दिल्ली में साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में सुबह 10 बजे आयोजित था।

स्टोर में उठाए इन सुविधाओं का लाभ

इससे पहले मंगलवार (18 अप्रैल) को कंपनी के सीईओ टिम कुक ने मुंबई में देश के पहले एपल स्टोर का उद्घाटन किया था। इसे मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के Jio वर्ल्ड ड्राइव मॉल में Apple BKC नाम से खोला गया है। देश के प्रसिर्द शहरों में खुले दोनों स्टोर से ग्राहक एपल की कई एक्सक्लूसिव सर्विस का फायदा उठाएंगे।

ये भी पढ़ें: एप्पल की दिल्लीवासियों को सौगात, सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खुलने जा रहा स्टोर