India News (इंडिया न्यूज),AQI Pollution Levels: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण स्तर में मामूली राहत देखने को मिली है। मंगलवार सुबह कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से नीचे दर्ज किया गया, जो पिछले सप्ताह के मुकाबले सुधार की स्थिति को दर्शाता है। हालांकि, आनंद विहार का AQI 379 के साथ अब भी सबसे खराब स्थिति में है। सुबह हल्के कोहरे की वजह से दृश्यता सामान्य रही, जिससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही में ज्यादा बाधा नहीं आई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 382 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। हालांकि यह पिछले सप्ताह के ‘गंभीर’ श्रेणी के मुकाबले बेहतर स्थिति है।
आज सुबह 7 बजे कहां कितना रहा AQI
- आनंद विहार – 379
- वजीरपुर दिल्ली – 299
- सोनिया विहार दिल्ली – 285
- आईटीआई शारदा दिल्ली – 269
- पंजाबी बाग – 269
- मंदिर मार्ग दिल्ली – 245
- ओखला दिल्ली – 225
- श्रीअरबिंदो मार्ग दिल्ली – 200
- इंदिरापुरम गाजियाबाद – 205
- नोएडा सेक्टर-62 – 361
कई इलाकों में धुंध की मोटी परत
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में धुंध की मोटी परत अब भी बनी हुई है। इसके बावजूद वायु गुणवत्ता में यह सुधार प्रदूषण नियंत्रण उपायों का परिणाम माना जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के चौथे चरण के तहत सभी प्रतिबंधों के बावजूद स्कूल खोलने पर विचार करने की सलाह दी है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह महानगर में वायु गुणवत्ता लगातार चार से पांच दिनों तक ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में बनी रही थी। हालांकि मंगलवार को दर्ज किए गए आंकड़े यह संकेत देते हैं कि स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और अन्य क्षेत्रों में धुंध के बीच ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी रही। दिल्लीवासियों के लिए यह मामूली सुधार राहत की खबर है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि लंबे समय तक टिकाऊ सुधार के लिए सख्त और व्यापक उपायों की जरूरत है।