India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक बड़ा बयान दिया। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की आगामी पांच वर्षों की सबसे बड़ी प्राथमिकता युवाओं के लिए रोजगार और नौकरियां पैदा करना होगी। केजरीवाल के इस बयान से साफ है कि आम आदमी पार्टी इस चुनाव में रोजगार को एक बड़े मुद्दे के रूप में पेश कर रही है।
CM भजनलाल शर्मा का बड़ा फैसला, ‘रामजल सेतु लिंक परियोजना’ का बदला नाम, जानें क्या होगी नई पहचान?
युवाओं के रोजगार पर फोकस
बता दें, अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हमने जनता के लिए बहुत काम किए हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, और परिवहन के क्षेत्र में हमने अभूतपूर्व बदलाव लाए हैं। लेकिन एक चीज है, जिससे मुझे गहरी पीड़ा होती है। हमारे बच्चों के पास आज पर्याप्त रोजगार नहीं है। इसके अलावा, यह स्थिति उन्हें गलत राह पर धकेल रही है।” इसके साथ-साथ केजरीवाल आगे कहा कि यदि आम आदमी पार्टी की सरकार फिर से सत्ता में आती है, तो रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। सरकार ऐसे प्रयास करेगी, जिससे दिल्ली के युवाओं को बेहतर अवसर और रोजगार मिल सके।
गली-गली में लोगों से जुड़ रहे हैं केजरीवाल
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वह प्रचार के दौरान गली-गली जाकर लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास कर रहे हैं। उनका दावा है कि आम आदमी पार्टी ने अपने पिछले कार्यकाल में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों पर शानदार काम किया है। अब समय आ गया है कि युवाओं को रोजगार देने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। आने वाले समय में दिल्ली सरकार रोजगार से संबंधित योजनाओं और नीतियों को लागू करेगी। इससे न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में ई-वाहनों का दिखा जलवा! 9 लाख दर्शक पहुंचे