India News (इंडिया न्यूज),Delhi Schools Bomb Threat: देश की राजधानी दिल्ली के एक और नामी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर AAP की प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बताया कि आज एक और स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अपराधियों और धमकी देने वालों के हौसले इसलिए बुलंद हैं। आज तक धमकी देने वाला पकड़ में नहीं आया है। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, ”अमित शाह दिल्लीवालों को सुरक्षा देने में नाकाम हैं। अब गृहमंत्री को दिल्ली की जनता के बीच आकर जवाब देना चाहिए”।
स्कूल भेजने में अब डर लगता है
AAP संयोजक ने बताया कि स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 9-10 दिनों में चौथी बार दिल्ली के नामी गिरामी स्कूलों को धमकियां मिली हैं। उन्होंने कहा, “मैं पदयात्रा पर जाता हूं, अभिभावक मुझे घेरकर बोलते हैं कि बच्चों को स्कूल भेजने में अब डर लगता है। स्कूल जाने के बाद बच्चों को घर भेज दिया जाता है।”
सवाल का जवाब मांगा
आपको बता दें कि उन्होंने बताया कि धमकी देने वाला एक भी अभी तक नहीं पकड़ा गया है। उन्होंने अमित शाह से सवाल का जवाब मांगा। अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को दिल्ली की जनता के बीच आने का भी सुझाव दिया।
एक और स्कूल को धमकी मिली है
उन्होंने बताया कि दिल्ली के लोग केवल सुरक्षा ही मांग रहे हैं। सुरक्षा दिल्ली वालों का अधिकार है। अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह की चुप्पी पर सवाल उठाये। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि आज एक और स्कूल को धमकी मिली है।
बिहार में दिल खोलकर निवेश करने जा रहा अडानी ग्रुप, कई क्षेत्रों में होगा 28,000 करोड़ इन्वेस्ट