India News (इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal Bail New Live Updates: दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर हुई आतिशबाजी के मामले में FIR दर्ज की है। यह मामला केजरीवाल की तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद का है, जब उनकी जमानत पर कोर्ट से मंजूरी मिली थी। पुलिस ने इस घटना को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाल ही में एक मामले में कोर्ट से जमानत मिली थी, जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल से रिहा किया गया। रिहाई के तुरंत बाद ही उनके घर के बाहर यह घटना हुई।

177 दिन बाद जेल से बाहर आए मुख्यमंत्री केजरीवाल 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 177 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल जेल से बाहर आए हैं। 5 सिंतबर को फैसला सुरक्षित रखने के बाद जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्वल भुइयां ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से फैसला सुना दिया। दिल्ली के सीएम को हालांकि बेल शर्तों के साथ मिली है जिसमें सरकारी फाइलों पर साइन और दफ्तर न जाना शामिल है।सीएम केजरीवाल की जमानत और जेल से रिहाई को लेकर जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहिए इंडिया न्यूज.इन।

PM मोदी के हाथ में चीन की गर्दन, एक मास्‍टर स्‍ट्रोक, अब फड़फड़ा गया ड्रैगन

UP Kanpur Accident: यूपी में भीषण सड़क हादसा! केसर पान मसाला के मलिक की पत्नी की मौके पर मौत