India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal: दिल्ली हाई कोर्ट के द्वारा शराब नीति मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आम आदमी पार्टी (AAP) नेता के वकील सुबह करीब 10.30 बजे भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष मामले को उठाएंगे और तत्काल सुनवाई की मांग करेंगे।

कोर्ट ने गिरफ्तारी को ठहराया जायज

बता दें कि, उच्च न्यायालय ने कल प्रवर्तन निदेशालय (ED) के द्वारा 21 मार्च को की गई गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की चुनौती को खारिज कर दिया था। इसको लेकर अदालत ने माना कि, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप नेता के द्वारा कई समन जारी किए जाने के बाद केंद्रीय एजेंसी के पास बहुत कम विकल्प बचा था। साथ ही ईडी के इस आरोप की ओर भी इशारा किया कि, केजरीवाल अपराध की उपयोग कई जानकारी को छिपाने में सक्रिय रूप से शामिल थे।

WhatsApp पर आया कमाल का फीचर, चैट लिस्ट में अब मिलेगा ये ऑप्शन