India News (इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal Mahakumbh Visit: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महाकुंभ जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह महाकुंभ जरूर जाएंगे, लेकिन अभी तक तारीख तय नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा की योजना बनाई गई है और जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा।

अध्यात्म की अहमियत पर दिया जोर

अरविंद केजरीवाल ने राजनीति में अध्यात्म की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि अगर राजनीति से अध्यात्म को अलग कर दिया जाए तो यह कीचड़ बन जाएगी, जो आज की स्थिति में दिखाई दे रहा है। उन्होंने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि गांधी जी भी मानते थे कि राजनीति में अध्यात्म का होना जरूरी है। यह बातें उन्होंने एक राउंडटेबल चर्चा के दौरान कहीं।

MahaKumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ से मचा हाहाकार, 30 की मौत, घायलों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

‘सरकार को सभी धर्मों के लिए समान होना चाहिए’

चुनावी राजनीति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब कोई सरकार बनती है तो उसे सभी धर्मों के लिए समान दृष्टिकोण रखना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “अगर मैं कहता हूं कि मैं आपके लिए अच्छे स्कूल बनाऊंगा, तो मुझे ऐसा करना चाहिए। अगर कोई कहता है कि वह 15 लाख रुपये देगा, तो उसे अपनी बात पूरी करनी चाहिए। लेकिन आज वोट खरीदे जा रहे हैं, विधायक खरीदे जा रहे हैं। यह गलत है और अध्यात्म हमें ऐसा नहीं सिखाता।”

‘चुनाव के लिए मंदिर जाना गलत धारणा’

मंदिर जाने को लेकर केजरीवाल ने कहा कि चुनावों के समय धार्मिक स्थलों पर जाने की धारणा गलत है। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू की, जिसमें अब तक एक लाख से ज्यादा बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराई जा चुकी है। यह यात्रा योजना केवल चुनावी फायदे के लिए नहीं, बल्कि पुण्य का कार्य है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार स्कूल बनाती है, जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, जैन सभी धर्मों के बच्चे पढ़ते हैं। उन्होंने सवाल किया कि जो लोग खुद को हिंदुओं की पार्टी बताते हैं, उन्होंने हिंदुओं के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हिंदू बच्चों को अच्छी शिक्षा और रोजगार के अवसर दिए, साथ ही घर में बीमार पड़ने पर बेहतरीन इलाज की व्यवस्था भी कराई।

MahaKumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ से मचा हाहाकार, 30 की मौत, घायलों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर