India News (इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने नॉर्थ वेस्ट और वेस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्रों के मंडल प्रभारियों और अध्यक्षों के साथ बैठक कर हर बूथ पर जीत सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता सिर्फ़ केजरीवाल वाला काम चाहती है और इसीलिए उन्हें दोबारा चुनेगी।
केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि टिकट वितरण में पारदर्शिता और पार्टी हित को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा, “मैं अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त को टिकट नहीं दूंगा। टिकट सिर्फ़ पार्टी, देश और दिल्ली के हित में दिया जाएगा।”केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार ने बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सीसीटीवी, सड़कें और सीवर जैसे कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम किए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने दिल्ली के लिए अब तक क्या किया है।
देवर के साथ रंगरेलियां मनाती थी भाभी, हत्या के सनसनीखेज मामले ने उड़ाए घर वालों के होश
मेयर चुनाव को लेकर केजरीवाल ने इसे भगवान का संकेत बताया और कहा कि भगवान ने आम आदमी पार्टी को जीत का आशीर्वाद दिया है। उन्होंने चेताया कि बीजेपी सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। केजरीवाल ने कहा, “अगर बीजेपी मेयर चुनाव में इतने दांव-पेच कर सकती है, तो विधानसभा चुनाव में वे और भी आगे जाएंगे।” उन्होंने कहा कि पार्टी इस बार पूरी मेहनत और नई रणनीति के साथ चुनाव लड़ेगी। साथ ही उन्होंने दिल्लीवासियों से 24 घंटे बिजली और छह फ्री सेवाओं का ज़िक्र कर पार्टी के कामों पर भरोसा जताने की अपील की।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिले में एंटी नारकोटिक्स सेल…
दुनिया के 9 देशों के पास परमाणु हथियार हैं। इसमें अमेरिका, रूस, इंग्लैंड, फ्रांस, चीन,…
India News HP (इंडिया न्यूज), Himachal Mosque Controversy: हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी छोटी काशी…
India News (इंडिया न्यूज), Mainpuri Crime: मैनपुरी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने…
मरते समय कैसी हो जाती है शरीर की हालत? किस तरह से आखिरी समय में…
India News (इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के…