India News (इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी ने अपने राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुनाव आयोग को पत्र लिखते हुए केजरीवाल की पंजाब पुलिस सुरक्षा पुनः बहाल करने की मांग की है। उनका कहना है कि बीजेपी और गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस की नाकामी और पक्षपाती रवैया के कारण केजरीवाल की जान को बड़ा खतरा है।
‘साजिश में बीजेपी और दिल्ली पुलिस शामिल’
संयुक्त प्रेस वार्ता में सीएम आतिशी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल पर जानलेवा हमले की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि इस साजिश में दो पक्ष शामिल हैं—पहला, बीजेपी के कार्यकर्ता, जो लगातार हमले करते आए हैं; और दूसरा, दिल्ली पुलिस, जो इन घटनाओं पर मूक दर्शक बनी रहती है। आतिशी ने बताया कि हालिया हमला 24 अक्टूबर को विकासपुरी में हुआ, जिसमें हमलावर बीजेपी का कार्यकर्ता पाया गया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला करने के पीछे किसका हाथ? अजमेर दरगाह से जुड़ा मामला
‘सुरक्षा हटाने का कदम राजनीति से प्रेरित’
आतिशी ने कहा कि पंजाब पुलिस को बिना किसी कारण हटाना और सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह दिल्ली पुलिस को सौंपना जानबूझकर किया गया कदम है। यह फैसला न केवल लापरवाह है बल्कि अरविंद केजरीवाल के जीवन को खतरे में डालने की सोची-समझी साजिश का हिस्सा है। उनका कहना है कि यह कदम लोकतंत्र पर हमला है और केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है।
‘चुनाव आयोग से सुरक्षा बहाली की अपील’
आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए और पंजाब पुलिस की सुरक्षा तुरंत बहाल की जाए। आतिशी ने कहा कि केजरीवाल विपक्ष के प्रमुख नेता हैं और उनकी सुरक्षा लोकतंत्र के सिद्धांतों की रक्षा के लिए जरूरी है।
Ajmer Dargah Controvetrsy : दरगाह पर सुनवाई को लेकर Vishnu Gupta का बयान | Rajasthan