India News (इंडिया न्यूज़),Arvind Kejriwal News: संविधान दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संदेश में संविधान और लोकतंत्र के महत्व को रेखांकित किया।
सभी को शुभकामनाएं देते हुए कही ये बात
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स पोस्ट में सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि हमारे अधिकारों, कर्तव्यों और लोकतांत्रिक मूल्यों का आधार है। उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि संविधान के मूल्यों को जीवन में अपनाना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। केजरीवाल ने 26/11 के आतंकवादी हमले में शहीद हुए वीर जवानों और मासूम नागरिकों को नमन करते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने का आह्वान किया। उन्होंने इस दिन को संकल्प दिवस मानकर आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े रहने की बात कही।
Bihar Weather: हवाओं ने बढ़ाई ठंडक! तापमान में भी गिरावट, जानें IMD रिपोर्ट
‘आम आदमी पार्टी के 12 साल संघर्ष और जीत की मिसाल’
अरविंद केजरीवाल ने संविधान दिवस को आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस से भी जोड़ा। उन्होंने कहा कि 2012 में इसी दिन आम आदमी ने अपनी ताकत पहचानी और पार्टी की स्थापना हुई। यह सफर संघर्ष, बलिदान और जीत की कहानियों से भरा रहा है। पिछले एक साल में पार्टी को खत्म करने की लाख कोशिशें हुईं, लेकिन जनता के प्यार, ईमानदारी और कार्यकर्ताओं की मेहनत ने पार्टी को और मजबूत बना दिया। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने काम की राजनीति के जरिए देशभर में बदलाव का सपना जगाया है। उन्होंने इस क्रांति को हर कोने में पहुंचाने और भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने का संकल्प दोहराया।