India News (इंडिया न्यूज़),Arvind Kejriwal News: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि साढ़े नौ साल के शासनकाल में केजरीवाल ने दिल्ली की स्थिति का कभी निरीक्षण नहीं किया, जिसके कारण राजधानी की हालत बेहद खराब हो गई। सचदेवा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के कार्यकाल में विकास कार्य ठप पड़े रहे और आधारभूत सुविधाओं की देखरेख न के बराबर हुई, जिससे दिल्ली लगभग चार दशक पीछे चली गई है।
सचदेवा ने केजरीवाल की तुलना बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से की, यह कहते हुए कि जिस तरह लालू यादव ने बिहार की जनता को गुमराह किया, उसी तरह अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़कों, फ्लाईओवर, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और बाजारों की हालत आज बेहद दयनीय हो चुकी है, जो केजरीवाल सरकार की लापरवाही और लोकप्रियता की राजनीति का परिणाम है। सचदेवा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के शासन में दिल्ली की हालत वैसी हो गई जैसी बिहार की सड़कों की स्थिति लालू यादव के समय में थी।
Delhi PWD Roads: अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, ‘अब मैं आ गया हूं दिल्ली के रुके काम…’
सचदेवा ने यह भी कहा कि इस साल दिल्ली में मानसून के दौरान जलजमाव और बिजली के करंट से करीब 50 लोगों की मौत हुई, जिसके लिए उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उनके मुताबिक, यह घटनाएं आप सरकार की लचर व्यवस्था और कुप्रबंधन का नतीजा हैं।
सचदेवा का यह बयान तब आया है जब पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया और विधायक दिलीप पांडे के साथ मिलकर गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में एक सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब वह वापस आ गए हैं और दिल्ली के सभी कार्य पूरे किए जाएंगे।
Delhi PWD Roads: अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, ‘अब मैं आ गया हूं दिल्ली के रुके काम…’
India News (इंडिया न्यूज),Fit India Sundays on Cycle: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री, डॉ.…
E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…