इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी (AAP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को फिर से राष्ट्रीय संयोजक चुना गया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि रविवार को हुई मीटिंग में पदाधिकारियों ने सीएम केजरीवाल पर एक बार फिर से भरोसा जताया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पंकज गुप्ता को सचिव और एनडी गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया है। एनडी गुप्ता दिल्ली से राज्यसभा सदस्य हैं। जबकि पंकज गुप्ता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब से पार्टी का गठन हुआ है तब से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं। दिल्ली में इस समय कैबिनेट मंत्री गोपाल राय पार्टी के प्रदेश संयोजक हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी शनिवार को बैठक हुई थी जिसमें नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया था। कार्यकारिणी में सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत कुल 34 नेताओं को जगह दी गई है। इनमें उन राज्यों के नेता भी शामिल हैं जहां पर आगामी विधानसभा चुनाव होने हैं।
Arvind Kejriwal welcomes all members in National council Meeting
केजरीवाल ने शनिवार को डिजिटल माध्यम से हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सभी सदस्यों, खासकर नए सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में आप सरकार ने जो काम किए, उनमें बहुत सी ऐसी चीजें थीं, जो पहली बार हुईं। कार्यकर्ताओं ने देश भर में अपने-अपने स्तर पर लोगों की मदद की। दिल्ली में दिलीप पांडेय की खूब चर्चा हुई। पार्टी में इस तरह के ढेरों दिलीप पांडेय पूरे देश में होंगे। उन्होंने सचिव पंकज गुप्ता से पार्टी के ऐसे सभी कार्यकर्ताओं की पहचान करने के लिए भी कहा है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राष्ट्रीय परिषद में आए नए सदस्यों का स्वागत किया। साथ ही कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि राष्ट्रीय मुद्दों पर चिंतन के लिए हमारा यह प्रयास चलता रहेगा।