India News (इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal Summoned: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। जहां ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ करने के लिए सीएम केजरीवाल को 2 नवंबर को बुलाया है।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के जमानत याचिका खारिज करने के बाद सुप्रिम कोर्ट ने इस मामले को लेकर समन जारी किया था। इसके साथ ही बता दें कि, केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केजरीवाल के खिलाफ जांच किए जा रहे मामलों में मुकदमा चलाने का निर्देश दिया था। बता दें कि, ये प्रक्रिया अगले 8 महीनों के भीतर पूरा किया जाएगा।

पहले से ये बड़े नेता है जेल के अंदर

बता दें कि, आम आदमी पार्टी के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा। क्योंकि उत्पाद शुल्क नीति मामले में इस साल मार्च में पहले सीबीआई और फिर ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से सिसौदिया जेल में हैं। वहीं सिसौदिया के अलावा, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ईडी ने केंद्रीय एजेंसी की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। बता दें कि, फिलहाल वह 10 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं।

ये भी पढ़े