India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज (शुक्रवार) को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हमारा संगठन और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला भी किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि “हमलोग जेल जाने से नहीं डरते हैं। मैं पहले भी 15 दिनों तक जेल में रहकर आया हूं। अंदर इंतजाम सही होता है, इसलिए जेल जाने से आप भी मत डरिए। अगर भगत सिंह इतने दिन तक जेल में रह सकते हैं, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी जेल में रह सकते हैं, तो हमें जेल से डर नहीं है।”
Arvind Kejriwal ने कहा कि “हमें सत्ता का लालच नहीं है। मैनें 49 दिनों के बाद इस्तीफा दिया था। कोई अपनी चौकीदार की नौकरी से इस्तीफा नहीं देता। मेरे ख्याल से दुनिया का पहला मुख्यमंत्री हूं मैं जिसने अपनी मर्जी से 49 दिनों के बाद इस्तीफा दिया। इस्तीफे को मैं अपने जूते की नोक पर लेकर चलता हूं। मुख्यमंत्री की कुर्सी का लालच नहीं है। मुझे इस्तीफा देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए? इसे लेकर अलग-अलग लोगों से चर्चा कर रहा हूं। अपने सभी विधायकों-पार्षदों से भी चर्चा की थी। आज अपने कार्यकर्ता से बात कर रहा हूं।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि “अब आप लोगों की जिम्मेदारी दे रहा हूं। दिल्ली की जनता ने हमें बहुत प्यार दिया। दिल्ली की जनता की मर्जी के बिना हम कुछ नहीं करेंगे। आप लोगों को दिल्ली में घर-घर जाना है और जनता से पूछना है कि क्या करना चाहिए। हम दोराहे पर खड़े हैं। अगले 10-15 दिनों में हमें दिल्ली छान मारनी है। घर-घर में जाना है और जनता से पूछना है कि क्या इस्तीफा देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए? जो जनता कहेगी हम करेंगे।” इसके साथ उन्होंने कहा कि इस बार मैं अंदर रहूं या बाहर, इस बार दिल्ली की एक भी लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में नहीं आना चाहिए।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…