India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार पर तीखा हमला बोला है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग राजनीति कर रहा है और मुख्य चुनाव आयुक्त रिटायरमेंट के बाद नौकरी की तलाश में हैं। चुनाव आयोग ने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी प्रमुख को पांच सवाल भेजे हैं और शुक्रवार सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा है।

Reagan Airport Plane Crash : पोटोमैक नदी से अब तक 19 शव निकाले गए, जाने राष्ट्रपति ट्रंप ने हादसे के पीछे किसको ठहराया जिम्मेदार?

‘इतिहास कभी माफ नहीं करेगा’

ऐसे में, गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, “राजीव कुमार को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा। चुनाव आयोग को जितना बर्बाद उन्होंने किया है, उतना किसी ने नहीं किया।” उन्होंने आगे कहा, “मैं जानता हूं कि दो दिन के भीतर वे मुझे जेल में डाल देंगे, लेकिन मुझे कोई डर नहीं है।” बता दें, दिल्ली चुनाव से पहले ‘यमुना में जहर’ वाले बयान पर केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ऐसे में, केजरीवाल ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अब राजनीतिक भाषा बोल रहा है, इसके बाद उन्होंने कहा, “जिस तरह की भाषा चुनाव आयोग ने लिखी है, वह उसकी नहीं, बल्कि किसी और की भाषा है। दिल्ली में खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है, चादरें बांटी जा रही हैं, ऐसा चुनाव दिल्ली ने पहले कभी नहीं देखा।”

‘राजनीति करनी है तो चुनाव लड़ लें’

बता दें, प्रमुख ने कहा, “अगर राजीव कुमार को राजनीति करनी है, तो दिल्ली की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ लें। हम उन्हें यमुना के पानी की तीन बोतलें भेज रहे हैं। वे इसे पीकर दिखाएं, तभी हम मानेंगे कि हमसे गलती हुई है।” बताया गया कि, पूर्व मुख्यमंत्री ने आशंका जताई कि उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि वे मुझे जेल में डाल देंगे, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं।” अब देखने वाली बात यह होगी कि चुनाव आयोग इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है और AAP की ओर से क्या जवाब दिया जाता है।

Mahakumbh में आए श्रद्धालुओं की सेवा में लगे मस्जिद के इमाम, Video ने दिखाया प्रयागराज का खूबसूरत चेहरा, हो रही तारीफें