India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव को लेकर हलचल बढ़ी हुई है। बता दें, विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज, 15 जनवरी को नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। बताया गया है कि, यह सीट हमेशा से ही चर्चा का विषय रही है, क्योंकि केजरीवाल ने 2013 में इसी सीट पर कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित को हराकर अपनी पहचान बनाई थी।
चंद्रभान पासवान: मिल्कीपुर में BJP का नया चेहरा, अजीत प्रसाद के लिए मुश्किलें बढ़ी!
जानकारी के मुताबिक, इसके बाद केजरीवाल ने लगातार तीन बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है। केजरीवाल ने नामांकन की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “आज मैं अपना नामांकन भरने जा रहा हूं। पूरी दिल्ली से मेरी मां-बहनें मुझे आशीर्वाद देने मेरे साथ जाएंगी। नामांकन से पहले मैं प्रभु का आशीर्वाद लेने वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाऊंगा।” ऐसे में, इस बार नई दिल्ली सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। बीजेपी ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है।
बता दें, केजरीवाल के नामांकन के दौरान ‘आप’ के कई वरिष्ठ नेता और विधायक भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, दिल्ली के बाहर से भी महिलाएं इस मौके पर पहुंच रही हैं। केजरीवाल नामांकन से पहले वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाकर आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद वे पार्टी कार्यालय जा सकते हैं। हालांकि, फिलहाल उनके द्वारा कोई रोड शो आयोजित नहीं किया जाएगा, गौरतलब है कि सीएम आतिशी ने भी मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। अब देखना होगा कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर इस बार कौन बाजी मारता है।
India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजद के नेता…
Mark Zuckerberg Apology: मार्क जुकरबर्ग द्वारा दिए गए बयान पर मेटा इंडिया के उपाध्यक्ष शिवनाथ ठुकराल…
Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल…
केएम करियप्पा का जन्म 28 जनवरी 1899 में कर्नाटक के चिकमंगलूर में हुआ था। केएम…
India News (इंडिया न्यूज़),milkipur assembly: आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर रावण ने मिल्कीपुर विधानसभा…
Manu Bhaker Olympic Medals: पिछले साल हुए पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक…