India News (इंडिया न्यूज), Saif Ali Khan Attack: मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। बता दें, यह घटना 15 और 16 जनवरी की रात की है। फ़िल्मी सितारे पर हुए ऐसे हमले को सुनकर कई लोग हैरान है। बताया गया है कि, हमलावर ने सैफ पर चाकू से वार किए, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। सैफ की सर्जरी की गई है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने इस घटना को लेकर एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया और लिखा, “खबर सुनकर स्तब्ध हूं। सैफ अली खान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और इस कठिन समय में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।” इस घटना को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी शासित राज्यों की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और उन्होंने यह भी कहा कि केवल मुंबई ही नहीं, दिल्ली के लोग भी सुरक्षित नहीं हैं।
पुलिस के मुताबिक, जब यह घटना हुई, उस वक्त सैफ अली खान के परिवार के कुछ सदस्य घर पर मौजूद थे। आरोपी ने उनके घर में घुसकर हमला किया। सैफ और हमलावर के बीच हाथापाई भी हुई। घटना की सूचना मिलते ही बांद्रा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस हमलावर की पहचान करने और हमले के पीछे की वजह जानने में जुटी है। फिलहाल, पुलिस इस हमले को लेकर सबूत जुटा रही है और आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
जयपुर में साइबर ठगों पर पुलिस का शिकंजा, बड़ी कार्रवाई में 2 गिरफ्तार, 1 नाबालिग लगा हाथ
India News (इंडिया न्यूज),Jabalpur News: MP के जबलपुर जिले के विजय नगर थाना अंतर्गत हॉट…
Sara And Ibrahim Met Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर आज सुबह…
Lesser Known Facts About Aghories: अपने भोजन के लिए इंसानी शव के शरीर का यही हिस्सा…
Kevin Pietersen: इंग्लैंड के पूर्व महान बल्लेबाज केविन पीटरसन इस भूमिका को निभाने के लिए…
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में हुए जानलेवा…
Pakistani Foreign Minister: दुनिया के अलग-अलग देशों में करीब 20 हजार पाकिस्तानी नागरिक कैद हैं।…