इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Assembly Election 2022 यूपी में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 55 सीटों के साथ ही उत्तराखंड की सभी 70 और गोवा की सभी 40 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। तीनों राज्यों- यूपी, उत्तराखंड और गोवा में मतदान के दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोवा में करीब 80 फीसदी वोट पड़े हैं। वहीं उत्तराखंड में 65.56 प्रतिशत वोट पड़े है। जबकि यूपी में करीब 65 फीसदी मतदान हुआ है। गौरतलब है कि यूपी, गोवा और उत्तराखंड, इन तीनों राज्यों में 2017 में हुए विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी।
तीनों राज्यों में चुनाव रहा शांतिपूर्ण Assembly Election 2022
तीनों राज्यों में कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सभी जगहों पर चुनाव शांतिपूर्ण रहा है। यूपी में जरूर कुछ जगहों पर वोटरों को धमकाने और वोट डालने से रोकने के मामले की शिकायतें सामने आईं। कुछ जगह मतदाता सूची से नाम गायब होने की शिकायत करते लोग देखे गए। वहीं कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी से मतदाताओं को परेशानी होने की शिकायत मिली है।
Connect With Us: Twitter Facebook