India News (इंडिया न्यूज), Atishi Hunger Strike: दिल्ली की मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह हरियाणा सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थीं। हरियाणा सरकार ने 100 मिलियन गैलन प्रतिदिन पानी नहीं छोड़ा है, जिससे देश की राजधानी में जल संकट पैदा हो गया है। आतिशी को मंगलवार (25 जून) की सुबह राष्ट्रीय राजधानी के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया।आतिशी की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल मंगलवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गई। उन्होंने कहा कि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है।
#WATCH | Delhi Water Minister Atishi being taken to LNJP hospital due to deteriorating health.
Atishi has been on an indefinite hunger strike since the last four days claiming that Haryana is not releasing Delhi’s share of water. pic.twitter.com/BZtG4o9ThS
— ANI (@ANI) June 24, 2024
आम आदमी पार्टी ने कहा कि डॉक्टरों ने आतिशी को उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है। आधी रात को उनका ब्लड शुगर लेवल 43 और सुबह 3 बजे 36 हो गया, जिसके बाद एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। उन्होंने पिछले पांच दिनों से कुछ नहीं खाया है और हरियाणा सरकार से दिल्ली के हिस्से का पानी जारी करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।उन्हें एलएनजेपी के आपातकालीन आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।
🚨 Water Minister Atishi’s health deteriorates 🚨
Her blood sugar level dropped to 43 at midnight and to 36 at 3 AM, after which LNJP Hospital doctors advised immediate hospitalization. She has not eaten anything for the last five days and is on an indefinite hunger strike… pic.twitter.com/nl5iTfnwnT
— AAP (@AamAadmiParty) June 24, 2024
इससे पहले आतिशी ने 22 जून को हरियाणा से दिल्ली का पानी जारी करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की थी। आप ने कहा कि 28 लाख दिल्लीवासियों के जल अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठी जल मंत्री आतिशी ने कहा है कि जब तक हरियाणा सरकार दिल्लीवासियों के जल अधिकार को सुनिश्चित नहीं करती। हथिनीकुंड बैराज के गेट नहीं खोले जाते, तब तक उनकी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगी।
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.