Hindi News / Delhi / Atishi News Its Fun I Am Not Saying Grok Atishi Used Such A Weapon To Attack Bjp Cm Rekha Was Stunned

'मजा आ रहा, मैं नहीं Grok कह रहा…', BJP पर वार के लिए आतिशी ने इस्तेमाल किया ऐसा हथियार, CM रेखा के उड़े होश

उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्लीवासियों को 10 साल तक लगातार 24 घंटे बिजली दी गई, लेकिन विपदा सरकार ने सिर्फ 1 महीने में साबित कर दिया कि 24 घंटे बिजली देना उनके बस की बात नहीं है।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज)Atishi News: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बिजली कटौती को लेकर रेखा सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल, देश में इस समय ज्यादातर लोग सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर नए एआई फीचर ग्रोक का इस्तेमाल सवाल पूछने के लिए कर रहे हैं। अब पूर्व सीएम आतिशी ने भी दिल्ली में नई सरकार के शासन में बिजली कटौती को लेकर ग्रोक के जवाब पर टिप्पणी की है। दिल्ली में बिजली कटौती पर ग्रोक का जवाब मिलने के बाद आतिशी ने कहा, मजा आ गया, ग्रोक कह रही हैं, मैं नहीं।

दरअसल, एक्स के एआई फीचर से एक यूजर ने सवाल पूछा कि ग्रोक, क्या आतिशी के मुख्यमंत्री रहते दिल्ली में बिजली कटौती नहीं होती थी! अब इस सवाल के जवाब में ग्रोक ने आतिशी के पक्ष में जवाब दिया है। जिस पर आतिशी ने रेखा सरकार पर निशाना साधा है।

‘देखता हूं जिंदा घर कैसे जाती है…’, कानून के मंदिर में खुली धमकी, दोषी करार होने पर महिला जज पर भड़क उठा आरोपी

गुरुग्राम में आग से चंद मिनटों में 200 झुग्गियां हुई खाक, कोई जानी नुकसान तो नहीं, जुटाई जा रही जानकारी

ग्रोक ने क्या जवाब दिया? Atishi News

आतिशी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान (21 सितंबर 2024 – 8 फरवरी 2025) दिल्ली में कोई बड़ी बिजली कटौती नहीं हुई। उनके प्रशासन ने सस्ती और निर्बाध बिजली पर ध्यान केंद्रित किया और इस दौरान व्यापक कटौती नहीं हुई। छोटी-मोटी योजनाबद्ध कटौती हो सकती है, लेकिन कोई बड़ी समस्या नहीं थी। फिर यूजर ने ग्रोक से पूछा कि क्या अब जो बिजली कटौती हो रही है और आतिशी के समय जो होती थी, उसमें कोई अंतर है? इस पर एआई ने कहा, अब दिल्ली में बिजली कटौती ज्यादा होती है, कुछ जगहों पर 12-13 घंटे तक, जो आतिशी के समय (21 सितंबर 2024 – 8 फरवरी 2025) में नहीं थी। उनके कार्यकाल में कोई बड़ी कटौती नहीं हुई, बस छोटी-मोटी योजनाबद्ध कटौती हुई। अब कटौती अनियोजित और गंभीर है, खासकर मार्च 2025 में।

आतिशी ने क्या प्रतिक्रिया दी?

ग्रोक के इस जवाब पर आतिशी ने खुशी जताई है। पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, मजा आ गया! @grok भक्तों के झूठ को उजागर कर रहा है! दिल्ली में भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही मार्च 2025 में बिजली कटौती अनियोजित और भयंकर हो गई है। यह मैं नहीं कह रहा, @grok कह रहा है!

आप ने बिजली कटौती पर भाजपा को घेरा

आम आदमी पार्टी लगातार बिजली कटौती पर रेखा सरकार को घेर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अगर मार्च में दिल्ली में बिजली की यह हालत है कि लोगों को बिजली कटौती के कारण सड़कों पर उतरना पड़ रहा है, तो मई और जून की भीषण गर्मी में जब पीक डिमांड बढ़ेगी, तब क्या स्थिति होगी? उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्लीवासियों को 10 साल तक लगातार 24 घंटे बिजली दी गई, लेकिन विपदा सरकार ने सिर्फ 1 महीने में साबित कर दिया कि 24 घंटे बिजली देना उनके बस की बात नहीं है।

आतिशी ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, हमने बड़ी मुश्किल से दिल्ली में बिजली व्यवस्था को ठीक किया था, बहुत मेहनत की और रोजाना इस पर नजर रखी। 10 साल में कहीं भी बिजली कटौती नहीं हुई। इन लोगों ने डेढ़ महीने में ही बिजली की हालत खराब कर दी है।

हिसार एयरपोर्ट से उड़ान सेवाओं की ट्रायल लैंडिंग सफल, 72 सीटर विमान का ऐेसे किया स्वागत, 14 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

Tags:

AtishiAtishi NewsBJP
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue