India News(इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने हमले के लिए बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है। केजरीवाल ने ‘X’ पर पोस्ट कर लिखा, ‘आज हरि नगर में पुलिस ने विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया। ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘अमित शाह जी ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी सेना बना दिया है। चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कोई प्रभावी कदम नहीं उठा पा रहा है।’ बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के बीच तनातनी काफी बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

आखिर 5 फरवरी को ही क्यों कुंभ स्नान करेंगे PM मोदी? जान लेंगे सच्चाई तो फिर आप भी जाएंगे इसी दिन

रैली में हुए हंगामे को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को घेरा

दरअसल, हरि नगर से आप की बागी विधायक राजकुमारी ढिल्लों अरविंद केजरीवाल के मंच पर पहुंच गई थीं। वह विरोध जताने के लिए जनसभा में पहुंची थीं, जिसके चलते केजरीवाल को कुछ देर के लिए अपना भाषण रोकना पड़ा। राजकुमारी ढिल्लों ने हरि नगर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है। आप ने इस बार उनका टिकट काट दिया है।

‘दक्षिणा लिए बिना नहीं जाएंगे…’, देवकीनंदन ठाकुर बोले- योगी-मोदी जल्द सनातन बोर्ड का कराएं गठन