India News (इंडिया न्यूज) Arvind Kejriwal: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश की गई है। दिल्ली के विकासपुरी में अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश की गई।
पदयात्रा के दौरान हमले की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब केजरीवाल विकासपुरी इलाके में पदयात्रा कर रहे थे। हमले की इस कोशिश का आरोप आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर लगाया है। हमले की इस कोशिश के बाद केजरीवाल समर्थकों में गुस्से का माहौल है, वहीं घटना के कारणों को लेकर कयासबाजी का दौर जारी है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दिल्ली में राजनीतिक माहौल गर्म है। वहीं इस हमले को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता केजरीवाल को माला पहनाने के बहाने आगे आए और फिर केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाते हुए उन पर हमला कर दिया।
आतिशी ने कहा कि इस हमले में अरविंद केजरीवाल के साथ कुछ भी हो सकता था, उनकी जान भी जा सकती थी। उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ हुआ तो दिल्ली की जनता बीजेपी को कभी माफ नहीं करेगी। आतिशी ने आगे कहा कि हर बार केजरीवाल पर हमला करने वाला बीजेपी से जुड़ा होता है और बीजेपी की वजह से ही दिल्ली पुलिस हमलावरों पर सख्त कार्रवाई नहीं कर पाती है। उन्होंने भाजपा को चुनौती दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो हमलावर की निष्पक्ष जांच करवाएं।
Delhi Crime: कल्याणपुरी में चाकू गोद कर युवक की हत्या, संबंधित धाराओं में मामला दर्ज