Attack On Owaisi Residence: एआईएमआईएम(AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली आवास पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने रविवार पत्थर फेंक हमला कर दिया है। ये हमला उनके दिल्ली में अशोका रोड स्थित आवास पर हुआ है जहां कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर पर पत्थर फेंके हैं। हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होनें ये आरोप लगाया कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पथराव किया है।
अज्ञात बदमाशों ने की पत्थरबाजी
ओवैसी ने अपनी शिकायत में अज्ञात बदमाशों पर ये आरोप लगाया है कि उपद्रवियों के एक समूह ने उनके आवास पर पथराव किया। ओवैसी ने आरोप लगाया कि मेरी नौकर ने बताया कि बदमाशों के एक समूह ने कल शाम करीब 5:30 बजे घर पर पत्थर फेंके। शिकायत दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी ने उनके आवास का दौरा किया और पुलिस ने ओवैसी के घर से सबूत जुटाए।
दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग
इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने बताया कि, पत्थर फेंके जाने की वजह से असदुद्दीन ओवैसी के घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं। वारदात के बाद ओवैसी ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। ओवैसी ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके आवास पर इस तरह का हमला चौथा बार हुआ है। उन्होंने कहा कि हमलावरों को तुरंत पकड़ा जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: वृषभ, मिथुन और कन्या राशि वाले लोगों के लिए आज ऐसा रहेगा दिन, जानें आज का राशिफल