India News(इंडिया न्यूज),Ayushman Bharat: आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना पर बड़ा आरोप लगाते हुए इसे घोटाला करार दिया है। उन्होंने कहा कि अगर यह योजना इतनी सफल होती तो हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लोग इलाज के लिए दिल्ली का रुख क्यों करते? कक्कड़ के अनुसार, आम आदमी पार्टी का स्वास्थ्य मॉडल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है, जिसे कोफी अन्नान ने भी प्रशंसा की थी।

क्या बोलीं प्रियंका कक्कड़ ?

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कई अस्पताल केवल कागजों पर ही मौजूद हैं और कैग ने भी इस योजना में घोटाले की बात उजागर की है। हरियाणा मेडिकल एसोसिएशन (HMA) ने भी इस योजना के तहत भुगतान में देरी का आरोप लगाया था, जिसके कारण कई अस्पतालों ने मरीजों का इलाज रोक दिया है। कक्कड़ ने कहा कि मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत के बजट में कटौती की है, जिससे योजना का लाभ सीमित हो गया है।

Akhilesh Yadav: ‘न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे’, CM योगी के नारे पर सपा ने किया पलटवार

दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक से लाखों को मुफ्त इलाज

प्रियंका कक्कड़ ने बताया कि दिल्ली में स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में अब तक 7.5 करोड़ लोग इलाज करवा चुके हैं। आयुष्मान भारत योजना में जहां केवल उन परिवारों को पांच लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है, जिनकी मासिक आय दस हजार रुपये से कम है, वहीं दिल्ली सरकार बिना किसी आय सीमा के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान कर रही है।कक्कड़ ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यदि आयुष्मान भारत इतनी कारगर योजना है, तो यूपी और हरियाणा के लोग इलाज के लिए दिल्ली क्यों आ रहे हैं? उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का स्वास्थ्य मॉडल हर नागरिक के लिए खुला है, और उनके लिए स्वास्थ्य सबसे अहम मुद्दा है।

 

MP 7 Elephant Deaths: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 7 हाथियों की मौत से मचा हड़कंप, जांच में जुटी वन टीम