नई दिल्ली: राजधानी में दिवाली से पहले घुटन होने लगी है,दिल्ली की एयर क्वालिटी खराब श्रेणी में है। राजधानी के कई लोगों को आंखों में जलन और गले में खराश जैसी शिकायतें हो रही है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली में आजसुबह ओवरऑल एक्यूआई (AQI) 262 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में है.सबसे ज्यादा दूषित हवा आनंद विहार की दर्ज की गई. यहां एक्यूआई 399 रिकॉर्ड किया गया है.दिवाली करीब है, ऐसे में प्रदूषण के बढ़ने की और ज्यादा आशंका जताई जा रही है, हांलाकि दिल्ली में बम पटाखों पर बैन है. सरकार सख्ती दिखा रही है
दिल्ली के आसपास के शहरों में भी बुरे हाल
नोएडा में 306 एक्यूआई दर्ज किया गया. वहीं, गाजियाबाद के लोनी में एक्यूआई 362 दर्ज किया गया. फरीदाबाद में 176 एक्यूआई तो गुरुग्राम के सेक्टर 51 में एक्यूआई 370 दर्ज किया गया.
सरकार ने की पटाखे न फोड़ने की अपील
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पटाखों पर बैन लगा रखा है. सरकार ओगों से खुद अपील कर रही है कि प्रदूषण को देखते हुए पटाखे न फोडें.दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से अपील की कि दिवाली पर दीया जलाकर त्यौहार मनाएं.