India News (इंडिया न्यूज),BB Tyagi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। लक्ष्मी नगर से भाजपा पार्षद और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के पूर्व मेयर बीबी त्यागी ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया। बीबी त्यागी की पार्टी में शामिल होने की घोषणा आप नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने की। इसके बाद त्यागी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप में अपनी सदस्यता ली।
लक्ष्मी नगर क्षेत्र में मजबूत पकड़
बीबी त्यागी भाजपा के कद्दावर नेता माने जाते रहे हैं और लक्ष्मी नगर क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ है। साल 2015 में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था, हालांकि तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा। त्यागी के शामिल होने से ‘आप’ को आगामी चुनाव में बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, खासकर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में।
Udit Raj News: BJP के नारे पर कांग्रेस नेता उदित राज ने उठाए सवाल, ‘…बंटेंगे भी और कटेंगे भी’
‘आप’ में शामिल होना भाजपा के लिए एक बड़ा झटका
बीबी त्यागी की राजनीतिक पृष्ठभूमि को देखते हुए यह कदम भाजपा के लिए गंभीर नुकसान माना जा रहा है। त्यागी ने ईडीएमसी में मेयर पद की जिम्मेदारी भी निभाई है और पार्टी के कई बड़े अभियानों में सक्रिय भूमिका अदा की है। ऐसे में उनका ‘आप’ में शामिल होना भाजपा के लिए एक बड़ा झटका है। मनीष सिसोदिया ने इस मौके पर कहा कि बीबी त्यागी के अनुभव और उनकी लोकप्रियता से आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी। वहीं, भाजपा इस घटनाक्रम पर चुप्पी साधे हुए है, लेकिन राजनीतिक हलकों में इस घटनाक्रम को आगामी चुनाव में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
Arvind Kejriwal News: केजरीवाल, सिसोदिया और संजय सिंह की सुनवाई टली, जानें वजह