इंडिया न्यूज़(दिल्ली): भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को धमकाने के मामले में भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, यह गिरफ्तारी गुरुग्राम स्थित तंवर के आवास से हुई है, तंवर ने बीते दिनों धमकाते हुए ऐलान किया था कि वह नुपुर शर्मा की जुबान काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देगा,पुलिस ने तंवर के ऊपर भारतीय दंड संहिता की धारा 506 ,509 और 153 के तहत मामला दर्ज किया है.

तंवर ने दिल्ली में अपने घर के पास भाषण देते हुए कहा था की कानपुर दंगे की असली मास्टरमाइंड नुपुर शर्मा है तो ऐसे में योगी सरकार ने उसे आरोपी क्यों नहीं बनाया। भीम सेना प्रमुख ने कहा था कि नुपुर शर्मा जैसी नेता को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है। इसे तुरंत जेल भेजना चाहिए या देश निकाला दे देना चाहिए। कहा कि नुपुर शर्मा की वजह से भारत पूरी दुनिया में बदनाम हो रहा है। ऐसे लोगों की जुबान ही काट लेनी चाहिए। तंवर ने कहा है कि जो व्यक्ति नुपुर शर्मा की जुबान काटकर लाएगा, वो उस व्यक्ति को पूरे एक करोड़ रुपये देकर सम्मानित करेगा ,इस भाषण के बाद तंवर की गिरफ्तारी की मांग सोशल मीडिया पर की गई थी.