India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने 2015 और 2020 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। 2015 में आप ने 70 में से 67 सीटें जीतकर राजनीतिक इतिहास रच दिया था। बता दें, भाजपा को मात्र तीन सीटें मिलीं और कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई। वहीं, 2020 में आप ने 62 सीटें जीतकर एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा। भाजपा केवल आठ सीटों पर सिमट गई, जबकि कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार दूसरी बार शून्य रहा।
2013 में आप की धमाकेदार शुरुआत
ऐसे में, 2013 में पहली बार अरविंद केजरीवाल की अगुआई में चुनाव लड़ने वाली आप ने 28 सीटें जीतकर शानदार शुरुआत की थी। भाजपा 31 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी रही, लेकिन बहुमत से दूर रही। यह वही समय था जब भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के बाद आप का गठन हुआ। बताया गया है कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे स्वच्छ विचारों और अच्छे चरित्र वाले लोगों को ही वोट दें। आगे अन्ना हजारे ने कहा, “अगर भारत को बचाना है तो किसी को बलिदान देना होगा।”
राजनीति में नैतिकता की जरूरत
जानकारी के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे नेताओं को चुनें जो सत्य के मार्ग पर चलें, त्याग करें और अपमान को सहने की क्षमता रखें। अन्ना हजारे के इस बयान ने चुनाव के दौरान नैतिकता और स्वच्छ राजनीति की जरूरत को रेखांकित किया है। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपने वोट का इस्तेमाल सोच-समझकर करें और ऐसे नेताओं का चुनाव करें जो देश की भलाई के लिए समर्पित हों।
Republic Day 2025: दिल्ली में कड़ी सुरक्षा! ड्रोन रोधी प्रणाली और CCTV से हो रही निगरानी