India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट ने राष्ट्रीय राजधानी में बार-बार हो रहे दमघोंटू प्रदूषण को देखते हुए अब तक का बड़ा कदम उठाया है। आपको बता दें कि अब दिल्ली में ग्रैप-4 के तहत प्रतिबंधित वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा, यानी सिर्फ BS-6 वाहनों को ही पेट्रोल-डीजल मिलेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली में स्थित पेट्रोल पंप मालिकों को पत्र लिख दिया है।
आपको बता दें कि ग्रैप-4 फिर से लागू होते ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सोमवार रात 11 बजे से ही अलर्ट मोड में आ गई थी। पुलिस ने प्रदूषण को कम करने के लिए वह सभी जरूरी कदम उठाए, जो पिछली बार ग्रैप-4 में उठाए गए थे। पिछली बार ग्रैप-4 के समय 24 घंटे में ऐसे करीब 350 वाहनों का चालान किया जा रहा था तो बिना वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र के घूम रहे थे। साथ ही मियाद पूरी कर चुके वाहन भी काफी जब्त किए जा रहे थे। अब ग्रेप का प्रतिबंध दोबारा लागू होने के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली पुलिस की विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) अजय चौधरी ने कहा दिल्ली में स्थित सभी पेट्रोल पंप के मालिकों को पत्र लिख रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पत्र में पेट्रोप पंप मालिकों को कहा गया है कि वह BS-6 वाहनों के अलावा अन्य वाहनों को पेट्रोल-डीजल न दें। अगर पेट्रोप पंप मालिक ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी । ट्रैफिक पुलिस की नई दिल्ली रेंज के पुलिस उपायुक्त ढाल सिंह ने कहा कि मंगलवार शाम तक रेंज के नई दिल्ली जिले में स्थित 8 पेट्रोल पंप मालिकों को पत्र लिख दिया जाता है और मालिकों को तुंरत प्रभाव से कदम उठाने को कहा है। उन्होंने कहा कि रेंज के दक्षिण-पश्चिमी जिले में स्थित अन्य पेट्रोल पंप मालिकों को पत्र लिखा जा रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पेट्रोल पर ट्रैफिक पुलिस व CCTV कैमरों से नजर रखी जाएगी।
Amit Shah On J&K: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में धारा 370…
Pakistani Beggars: पाकिस्तान ने अब लगभग 4,300 भिखारियों को देश से बाहर जाने और सऊदी…
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में तांत्रिक के बहकावे में आकर 35 वर्षीय शख्स ने जिंदा चूजा…
MP Kartikeya Sharma: राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने वित्त मंत्रालय से तीन अहम सवाल…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आने वाले मणिकरन घाट…
Myanmar News: म्यांमार में डॉक्टर से लेकर टीचर तक कई महिलाएं अब घर चलाने के…