दिल्ली

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का बड़ा कदम, पेट्रोल पंप मालिकों को लिखा पत्र, गाड़ियों को दिया ईंधन तो होगी कार्रवाई

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट ने राष्ट्रीय राजधानी में बार-बार हो रहे दमघोंटू प्रदूषण को देखते हुए अब तक का बड़ा कदम उठाया है। आपको बता दें कि अब दिल्ली में ग्रैप-4 के तहत प्रतिबंधित वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा, यानी सिर्फ BS-6 वाहनों को ही पेट्रोल-डीजल मिलेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली में स्थित पेट्रोल पंप मालिकों को पत्र लिख दिया है।

पेट्रोल पंप के मालिकों को पत्र लिख रहे

आपको बता दें कि ग्रैप-4 फिर से लागू होते ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सोमवार रात 11 बजे से ही अलर्ट मोड में आ गई थी। पुलिस ने प्रदूषण को कम करने के लिए वह सभी जरूरी कदम उठाए, जो पिछली बार ग्रैप-4 में उठाए गए थे। पिछली बार ग्रैप-4 के समय 24 घंटे में ऐसे करीब 350 वाहनों का चालान किया जा रहा था तो बिना वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र के घूम रहे थे। साथ ही मियाद पूरी कर चुके वाहन भी काफी जब्त किए जा रहे थे। अब ग्रेप का प्रतिबंध दोबारा लागू होने के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली पुलिस की विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) अजय चौधरी ने कहा दिल्ली में स्थित सभी पेट्रोल पंप के मालिकों को पत्र लिख रहे हैं।

CCTV कैमरों से नजर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पत्र में पेट्रोप पंप मालिकों को कहा गया है कि वह BS-6 वाहनों के अलावा अन्य वाहनों को पेट्रोल-डीजल न दें। अगर पेट्रोप पंप मालिक ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी । ट्रैफिक पुलिस की नई दिल्ली रेंज के पुलिस उपायुक्त ढाल सिंह ने कहा कि मंगलवार शाम तक रेंज के नई दिल्ली जिले में स्थित 8 पेट्रोल पंप मालिकों को पत्र लिख दिया जाता है और मालिकों को तुंरत प्रभाव से कदम उठाने को कहा है। उन्होंने कहा कि रेंज के दक्षिण-पश्चिमी जिले में स्थित अन्य पेट्रोल पंप मालिकों को पत्र लिखा जा रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पेट्रोल पर ट्रैफिक पुलिस व CCTV कैमरों से नजर रखी जाएगी।

डॉ. मनसुख मांडविया ने की ‘फिट इंडिया साइक्लिंग ड्राइव’ की शुरुआत, भारत के 1000 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित

Prakhar Tiwari

Recent Posts

आप भी यहां घूमने जा रहें हैं तो हो जाएं सावधान… भाई के साथ घूमने गए युवक की मौत, परिवार में पसरा मातम

India News (इंडिया न्यूज),Himachal News:  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आने वाले मणिकरन घाट…

3 hours ago