India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे वांटेड हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ राज पार्क थाने में हत्या की कोशिश सहित हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के 23 संगीन मामले दर्ज हैं। बताया गया है कि अपराधी को राज पार्क पुलिस ने उसके आपराधिक इतिहास के चलते बैड करेक्टर घोषित किया था।

लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग से 12000 से ज्यादा इमारतें हो गई स्वाहा, 24 की मौत और 16 अब भी लापता, अग्नि का ये तांडव आखिर कब थमेगा?

मुखबिर और टेक्निकल सर्विलांस का सहारा

बता दें, गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मुखबिरों का नेटवर्क सक्रिय किया और टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने कबूला कि वह लगातार ठिकाने बदल रहा था और पुलिस को चकमा देने में सफल हो रहा था। जानकारी के मुताबिक, आरोपी को दबोचने के लिए खास टीम गठन किया गया, जिसमें एसीपी पंकज अरोड़ा और इंस्पेक्टर गौरव चौधरी शामिल थे।

स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई

ऐसे में, डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि स्पेशल टीम ने लगातार आरोपी पर नजर बनाए रखी और फिर उसे पकड़ने में कामयाबी पाई। इस मामले में अपराधी को भागने का मौका नहीं दिया गया। पुलिस टीम की तत्परता और कुशलता से हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल, क्राइम ब्रांच की इस सफलता को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम की सराहना करते हुए डीसीपी विक्रम सिंह ने उनकी पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बता दें, इस गिरफ्तारी से दिल्ली पुलिस ने न केवल एक बड़ा अपराधी पकड़ा है, बल्कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में भी मजबूती दिखाई है।

Mahakumbh Shahi Snan 2025 LIVE: शुरू हुआ महाकुंभ, पहले दिन उमड़ी ऐसी भीड़ तस्वीरें देख चौंक जाएंगे !