इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (BJD CM Naveen Patnaik) : बीजेडी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से घोषित उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नवीन पटनायक को फोन कर धनखड़ के लिए समर्थन मांगने के बाद मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है।

पार्टी अध्यक्ष ने धनखड़ को एनडीए का उम्मीदवार घोषित किया

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ को एनडीए का उम्मीदवार घोषित किया। धनखड़ के नाम का ऐलान करते हुए नड्डा ने कहा कि किसान पुत्र जगदीप धनखड़ राजग के उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी होंगे। धनखड़ जी, एक साधारण किसान परिवार से आते हैं। उन्होंने सामाजिक और आर्थिक बाधाओं को पार करते हुए अपने जीवन में उच्च लक्ष्य को प्राप्त किया और देश की सेवा करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी।

अपने समर्थन का जेडीयू भी कर चुका है ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के मुखिया नीतीश कुमार ने धनखड़ के समर्थन का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ जी को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत है। जदयू श्री जगदीप धनखड़ जी का समर्थन करेगा।

जीत के लिए 390 से अधिक मतों की है आवश्यकता

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है और मतदान छह अगस्त को निर्धारित किया गया है। मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। देश के उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं। संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 है, जिनमें से केवल भाजपा के 394 सांसद हैं। जीत के लिए 390 से अधिक मतों की आवश्यकता होती है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े: राखी सावंत ने कहा आदिल खान से किसी ने कहा की उनकी बहन से शायद ही कोई शादी करेगा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube