India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के अन्य बड़े नेता आम आदमी पार्टी (AAP) को हराने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं। इस कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर हमला बोला है। एक इंटरव्यू में नड्डा ने केजरीवाल को “झूठ का इनसाइक्लोपीडिया” बताते हुए कहा कि दिल्ली की जनता अब उनके झूठ को समझ चुकी है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के वोटरों में बदलाव की भूख पैदा हो चुकी है और बीजेपी कार्यकर्ताओं में सरकार बनाने की ताकत और इच्छा शक्ति मौजूद है।
दिल्ली में आएगी बीजेपी की डबल इंजन सरकार
जेपी नड्डा ने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता ने ठान लिया है कि “आप-दा” पार्टी को सबक सिखाना है और दिल्ली में बीजेपी की डबल इंजन सरकार बनानी है। उनका कहना था, “दिल्ली की जनता अब समझ चुकी है कि केजरीवाल की पार्टी ने केवल झूठ फैलाया है।” नड्डा ने यह भी कहा कि डबल इंजन सरकार इसलिए जरूरी है, क्योंकि दिल्ली देश की राजधानी है और यहां की समस्याओं का समाधान एक मजबूत और विकासशील सरकार ही कर सकती है।
बीजेपी की रणनीति
बीजेपी अध्यक्ष ने पार्टी की आंतरिक स्थिति पर भी बात की और कहा कि बीजेपी ने पिछले पांच वर्षों में बहुत सुधार किया है। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग, बूथ स्तर पर वोट ट्रांसफर की क्षमता, और झुग्गी बस्तियों में बीजेपी की उपस्थिति पर जोर दिया। नड्डा ने कहा कि बीजेपी अब एक अलग दिशा में बढ़ रही है और यही कारण है कि पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने की स्थिति में है।
दिल्ली में सीएम फेस का सवाल
दिल्ली में बीजेपी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा, इस सवाल पर नड्डा ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हर चुनाव में पार्टियां नेतृत्व के सवाल को उठाती हैं, लेकिन बीजेपी की रणनीति हर राज्य में अलग-अलग होती है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने बिना मुख्यमंत्री उम्मीदवार के चुनाव लड़ा था। नड्डा का यह बयान इस सवाल को टालते हुए बीजेपी की रणनीति पर जोर देने के रूप में देखा गया।
बसंत पंचमी पर अमृत स्नान करने साधू-संतों की उतरेगी फौज, अखाड़ों का टाइम टेबल जारी, देखें
CM योगी के निर्देश पर मुस्तैद मेला प्रशासन, कहाँ से किस पुल पर जाना है, देखें पूरी लिस्ट