India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। पार्टी जहां चुनावी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रही है, वहीं अनुशासनहीनता के मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई भी कर रही है। जानकारी के अनुसार, इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कई नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की है।
इस IFS अफसर की खूबसूरती के सामने पानी भरती हैं जाह्नवी-आलिया
पूनम पराशर 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित
बता दें, ताजा मामला वार्ड नंबर 44N से पार्षद पूनम पराशर झा से जुड़ा है। पूनम के पति आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसे पार्टी अनुशासन के खिलाफ मानते हुए बीजेपी ने पूनम पराशर को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बताया गया है कि, नोटिस में कहा गया है, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ आपके पति आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। यह पार्टी के अनुशासन का उल्लंघन है। इस कारण आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है।”
कौन हैं पूनम पराशर?
इसके साथ-साथ पूनम पराशर नजफगढ़ जिला बीजेपी की सह-प्रभारी और वार्ड नंबर 44N से पार्षद हैं। उन्होंने बीजेपी महिला मोर्चा की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी प्रदेश सचिव के रूप में भी काम किया है। इसके अलावा, वह दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) में संयुक्त सचिव भी रह चुकी हैं। ऐसे में, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस बीच, पार्टी के भीतर अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।