India News(इंडिया न्यूज़),BJP Guarantee to Auto Driver: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर राजनीतिक दलों के बीच वोटरों को लुभाने की कवायद तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है। पिछले 31 वर्षों से दिल्ली की सत्ता से दूर बीजेपी इस बार किसी भी तरह की रणनीतिक चूक से बचना चाहती है। इसी कड़ी में पार्टी ने ऑटो चालकों को अपने पक्ष में लाने के लिए सात अहम गारंटियां दी हैं, जिनमें शिक्षा, बीमा, आवास और रोजगार जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दी गई है।
बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इन गारंटियों की घोषणा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के वादे छलावा साबित हुए हैं और अब बीजेपी ऑटो चालकों के लिए ठोस कदम उठाएगी। इन गारंटियों में ऑटो चालकों के बच्चों की निशुल्क शिक्षा, उच्च शिक्षा के लिए वजीफा, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ और जीवन बीमा कवर शामिल है। इसके अलावा, ऑटो चालकों के लिए ‘हॉल्ट एंड गो’ स्टैंड बनाए जाने, ई-ऑटो चालकों को बिजली रिचार्ज के लिए सहायता राशि और फिटनेस सेंटरों में भ्रष्टाचार रोकने के लिए समितियां गठित करने की बात कही गई है।
Noida Fraud: नोएडा की महिला को 5 घंटे तक रखा गया ‘डिजिटल अरेस्ट’ में! ठगों ने उड़ाए 1.40 लाख रुपये
उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ऑटो चालकों के लिए पांच वादे किए हैं। उन्होंने ऑटो चालकों के लिए 10 लाख रुपये के बीमा, बेटी की शादी में आर्थिक सहायता और बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं का खर्च उठाने का ऐलान किया है। इसके अलावा, ‘पूछो’ ऐप को फिर से शुरू करने का वादा भी किया गया है। बीजेपी और आप के बीच यह मुकाबला इस बार ऑटो चालकों के लिए नई उम्मीदें लेकर आया है। दोनों दलों के इन वादों से ऑटो चालकों का झुकाव किस ओर होगा, यह चुनावी नतीजों में देखने को मिलेगा।
Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में कल नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने की अपील
India News (इंडिया न्यूज), National Games: उत्तराखंड के हरिद्वार में राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के…
Somwar ke Upay: सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा करने के लिए सबसे अच्छा…
India Bangladesh Relations: भारतीय और बांग्लादेशी तटरक्षक बल द्वारा दोनों देशों के मछुआरों की अदला-बदली…
सरकार ने मान्यता प्राप्त नियोक्ता कार्य वीजा (AEWV) और विशिष्ट उद्देश्य कार्य वीजा (SPWV) के…
India News (इंडिया न्यूज़),Prashant Kishor Arrested: हजन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को सोमवार…
India News (इंडिया न्यूज), MPPSC 2025: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में इस बार बड़ी…